Happy Diwali Wishes 2023/ दिवाली की इन स्पेशल व प्यार से भरे चुनिंदा मैसेज से भेजें बधाई

Happy Diwali Wishes 2023 : इस वर्ष दीपावली का त्यौहार 12 नवंबर 2023 को मनाया जा रहा है। भारत में दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री राम लंका पर विजय प्राप्त करके और 14 वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे। इस खुशी में सभी अयोध्या वासियों ने अपने घर पर दीपक जलाकर उत्सव मनाया था।

Happy Diwali Wishes 2023 दिवाली की इन स्पेशल व प्यार से भरे चुनिंदा मैसेज से भेजें बधाई

Happy Diwali Wishes 2023 in Hindi

दीपावली पर गणेश, माता लक्ष्मी, कुबेर देवता एवं सरस्वती माता की विधि विधान से पूजा की जाती है। दीपावली पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 12 नवंबर को शाम 5:40 से शाम 7:36 तक रहेगा। दीपावली पर लोग एक दूसरे के घर जाकर दीपावली की मिठाइयां उपहार और शुभकामनाएं देते हैं। वही दीपावली पर लोग सोशल मीडिया पर अपने प्रिय जनों को बधाई मैसेज भेजते हैं। हम आपको Happy Diwali Wishes 2023 उपलब्ध करवा रहे हैं।

  • चांद को चांदनी मुबारक्र
    सूरज को रोशनी मुबारक
    आपको और आपके पूरे परिवार को
    दिवाली मुबारक।
  • दीपों का ये पावन त्योहार,
    आपके लिए लाये खुशियां हजार,
    लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
    हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
  • खुशियों का पर्व है दिवाली,
    मस्ती की फुहार है दिवाली,
    लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
    अपनों का प्यार है दिवाली।
    Best wishes for Diwali 2023
  • कुमकुम भरे कदमों से,
    आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
    सुख संपत्ति मिले आपको भरपूर।
    दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
  • पल पल सुनहरे फूल खिले,
    कभी न हो कांटो का सामना।।
    जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
    दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।।
  • मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
    जीवन में नई खुशियों को लाना,
    दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
    दिवाली की शुभकामनाएं ।।
  • दीयों की जगमगाती रोशनी से भरी पूजा की थाली है,
    चारों ओर छाई खुशहाली है,
    आइए सब मिलकर मनाएं ये पावन पर्व
    आज छोटी दिवाली है
    आपके परिवार को नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं
  • पूजा से भरी थाली है,
    चारों ओर खुशहाली है,
    आओ मिलके मनाए ये दिन,
    आज छोटी दिवाली है।
    आपको और आपके परिवार को
    नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं
  • आशीर्वाद मिले बड़ों से,
    सहयोग मिले अपनों से,
    खुशियां मिले जग से,
    दौलत मिले रब से,
    यही दुआ करते हैं हम दिल से
    Happy Diwali 2023
  • दीप जगमगाते रहें,
    सबके घर झिलमिलाते रहें,
    साथ हों सब अपने,
    सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
    शुभ दिवाली
  • दीपक की पवित्र ज्योति
    आपको और आपके परिवार को हमेशा
    आलोकित करती रहे।
    दिवाली की शुभकामनाएं
  • Diwali Wishes In Hindi:
  • मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
    जीवन में नयी खुशियों को लाना
    दुःख दर्द अपने भूल कर
    सबको गले लगाना!
    Happy Diwali 2023
  • पल पल सुनहरे फूल खिले
    कभी न हो कांटों का सामना
    जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
    दिवाली पर है यही शुभकामना।
    Happy Diwali 2023
  • खुशियां दे रही हैं आहटें,
    रंगोली से सज गयी हैं चौखटें।
    आया है शुभ दीपावली का त्यौहार
    दिलों में प्यार का रस घोलनें।
    Happy Diwali 2023
  • प्यार की बंसी बजे
    प्यार की बजे शहनाई,
    खुशियों के दीप जले
    दुख कभी न ले अंगड़ाई.
    दिवाली 2023 की शुभकामनाएं
  • दीप जगमगाते रहें,
    सबके घर झिलमिलाते रहें,
    साथ हों सब अपने,
    सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
    शुभ दिवाली!
  • मां काली के साथ बना रहे यम का आशीर्वाद
    आपको और आपके पूरे परिवार को मिले
    लम्बी आयु का वरदान
    नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
  • आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से,
    खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में,
    आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई,
    हर एक घर में चमक की मस्ती छाई !
  • गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
    सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
    मुबारक हो आपको ये दिवाली,
    हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
  • घर-घर हो खुशहाली,
    हर कोई मनाए दिवाली,
    गले मिलकर सबको कहो,
    हैप्पी दिवाली 2023।
  • आई-आई दिवाली आई,
    साथ में कितनी खुशियां लाई,
    धूम मचाओ मौज मनाओ,
    आप सभी को दिवाली की बधाई!
  • तुम्हारे यहां धन की बरसात हो,
    लक्ष्मी का वास हो,
    हर दिल पर तुम्हारा राज हो,
    घर में शांति का वास हो,
    दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं!

Important Links

Join WhatsApp Group
Click Here
Check All Latest Jobs
rajeducation.org
Join TelegramClick Here

Leave a Comment