Rajasthan Contract Worker Regular: राजस्थान में 10528 संविदा कर्मी होंगे नियमित आदेश जारी

Rajasthan Contract Worker Regular: राजस्थान में संविदा कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशील निर्णय लिया है। राजस्थान के 10528 संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। मदरसा बोर्ड में संविदा पर कार्यरत 5562 कर्मियों को नियमित किया जाएगा। महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत 4966 अभ्यर्थियों को भी नियमित किया जाएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के इस निर्णय से संविदा कर्मियों में खुशी की लहर है। राजस्थान में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है।

Rajasthan Contract Worker Regular

राज्य में कार्यरत 10528 संविदा कार्मिक होंगे नियमित – महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत 4966 एवं मदरसा बोर्ड के 5562 कार्मिक होंगे नियमित

मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत 9 वर्ष या इससे अधिक का कार्यानुभव रखने वाले संविदा कार्मिकों हेतु संविदा पदों के स्थान पर 4966 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। इन नवसृजित पदों में कनिष्ठ तकनीकी सहायक के 1698, ग्राम रोजगार सहायक के 1548, डाटा एंट्री सहायक के 699, लेखा सहायक के 622, एम.आई.एस. मैनेजर के 159, सहायक के 150, समन्वयक (अभिसरण एवं मूल्यांकन) के 48, समन्वयक (आई.ई.सी./प्रशिक्षण/पर्यवेक्षण) के 40 तथा प्रोग्रामिंग एवं एनालिसिस विशेषज्ञ व प्रोग्रामिंग विशेषज्ञ का 1-1 पद शामिल हैं। ये पद ग्रामीण विकास विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में होंगे।Rajasthan Contract Worker Regular

मदरसा बोर्ड में संविदा पर कार्यरत 5562 कार्मिक होंगे नियमित

Rajasthan Contract Worker Regularइसी प्रकार श्री गहलोत ने राजस्थान मदरसा बोर्ड में भी 9 वर्षों से अधिक का कार्यानुभव रखने वाले कार्मिकों को नियमित करने के लिए संविदा पदों के स्थान पर 5562 पदों के सृजन का फैसला किया है। नवसृजित पदों में शिक्षा अनुदेशक के 5220, कम्प्यूटर अनुदेशक के 215, कम्प्यूटर शिक्षा सहयोगी के 88 एवं शिक्षा सहयोगी के 39 पद शामिल हैं।

Important Link Rajasthan Contract Worker Regular

Website Link Click
Home PageClick

Leave a Comment